केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को हर साल 6000 रुपये, 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दे रही है.
वही, अब तक 2.80 लाख करोड़ रुपये 11 करोड़ से अधिक किसानों को दिए जा चुके हैं.
योजना का लाभ सीधे किसान परिवारों को मिलता है. अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं.
वही, पीएम किसान की 16वीं किस्त बहुत जल्द किसानों के खातों में आने वाली है.
मालूम हो कि भारत सरकार की इस महत्वकांक्षी स्कीम का लाभ देश के उन किसानों को मिलता है जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम खेती योग्य जमीन है.
देशभर में शुरू हुआ PM-KISAN e-KYC Campaign
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चिह्नित किसानों का ई-केवाईसी पूरा कराने और योजना का लाभ दिलाने के मकसद से 12 से 21 फरवरी तक PM-KISAN e-KYC Campaign चलाया जाएगा.
इन 10 दिनों के भीतर गांवों में विशेष अभियान के माध्यम से शिविर लगाकर सभी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
किसान और कृषि हमारे पहल के अभिन्न अंग- संजय राकेश, सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सीएससी भागीदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए,
सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक और सीईओ, संजय राकेश ने कहा, “सीएससी ने हमेशा विभिन्न पहलों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है.
किसान और कृषि हमारे पहल के अभिन्न अंग हैं. देश के दूर-दराज इलाकों में मौजूद सीएससी के विशाल नेटवर्क की बदौलत पहले से ही
हम किसानों को टेली-परामर्श, फसल बीमा, ई-पशु चिकित्सा, किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान योजनाओं के जरिए विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
हमारे वीएलई देश भर के किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ दिला रहे हैं.”