हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

भोपाल समेत आज आधे मप्र में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट

25 जिलों में 2 इंच तक बारिश

 

  • गुरुवार को यदि 2.28 इंच बारिश हो जाए तो ही जून की बारिश का कोटा 5.05 इंच पूरा हो सकता है
  • बीते 24 घंटे में विदिशा, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में आधा इंच से 2 इंच तक बारिश हुई

मानसून ने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है, जिसके चलते उत्तराखंड, हिमाचल के हिस्सों में पहुंच गया है।

मध्य प्रदेश व राजस्थान के सभी हिस्सों में 48 घंटों में पहुंच जाएगा। क्योंकि मानसून की बारिश के लिए आदर्श स्थिति बनी हुई है।

 

बारिश का यलो अलर्ट

प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होने लगा है। मौसम केंद्र ने गुरुवार को भोपाल समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के इलाकों सहित मालवा, निमाड़ के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

 

भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी

जबकि रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर और निवाड़ी में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ईस्ट-वेस्ट ट्रफ लाइन बन गई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसका असर भी शुरू हो चुका है।

 

2 इंच तक बारिश हुई

बीते 24 घंटे में विदिशा, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में आधा इंच से 2 इंच तक बारिश हुई।

आज यदि 2.28 इंच पानी बरसा तो ही पूरा होगा जून की बारिश का कोटा भोपाल में अब तक 2.77 इंच बारिश हुई है।

गुरुवार को यदि 2.28 इंच बारिश हो जाए तो ही जून की बारिश का कोटा 5.05 इंच पूरा हो सकता है।

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की बोवनी हेतु किसानो के लिए महत्वपूर्ण सलाह

 

शेयर करे