हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

pm kisan samman nidhi yojana प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 लिस्ट आवेदन हितग्राही सूचि

pm kisan samman nidhi yojana प्रधानमं‍त्री सम्मान निधि योजना में किसानो को अपने खाते से आधार कार्ड का लिंक होना आवश्यक है

इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरह से देश के छोटे  और सीमांत किसानो को  सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान  की जाएगी ।सरकार की तरफ से किसानो को दी जाने वाली 6000 रूपये की धनराशि तीन समान किश्तों में प्रदान  की जाएगी ।

2019 के बजट में किसान सम्मान योजना के लिये 75,000 करोड़ रूपये का बजट दिया गया था। लेकिन कम संख्या में किसानों का वेरिफिकेशन हुआ इस लिए इस वर्ष बजट 2020 में  कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री किसान  सम्मान निधि योजना 2020 के तहत किसानों को पैसे देने के लिए केवल 60,000 करोड़ रूपये का ही बजट माँगा है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 के अंतर्गत  12 करोड़  छोटे तथा सीमांत किसानो को शामिल किया जायेगा |

योजना के तहत लगभग 9.5 करोड़ किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है इसमें से करीब 7.5 करोड़ किसानों का आधार के जरिए सत्यापन हो चुका है।

 

Overview Of Kisan Samman Nidhi Yojana List 2020

योजना का नाम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/
योजना का प्रकार केंद्र सरकार की योजना
लाभ रुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि 1-12-2018
पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्म यहां क्लिक करें
पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थिति यहां क्लिक करें
लाभार्थी सूची की जाँच करें यहां क्लिक करें
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन पत्र यहां क्लिक करें

पीएम किसान योजना की कुछ मुख्य बातें

  • किसानों के लिए चलाई गई यह योजना शत-प्रतिशत सरकार दो द्वारा वित्त पोषित है
  • यह योजना किसानों के लिए 01 दिसंबर 2018 से कार्य कर रही है
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को सरकार द्वारा तीन किस्तों में रुपए 6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है यानी हर 4 माह बाद किसानों के खाते में सरकार द्वारा ₹2000 डाले जाते हैं
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है
  • किसानों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से यह धनराशि दी जाती है
  • योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने से पहले प्रत्येक किसान को सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा।
  • कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर इस योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं।
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने आधार डेटाबेस / कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित कर सकते हैं।
  • प्रत्येक किसान पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से अपने भुगतान की स्थिति को जान सकता है

 

Steps to Check PM Kisan Yojana Beneficiary List 2020

  • Go to the Official Web Portal.
  • Under “Farmers Corner”, Click on “Beneficiary List”.
  • Select State, District, Sub District, Block Village etc.
  • Now Click on Get Report Button.
  • You will get the Selected Beneficiary List.
  • Now you can check PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2020.


इस योजना के तहत 14 करोड़ किसानों को 3 किस्तों में 6000 रुपए सालाना मिलेगा ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) क्या है?

अभी तक इस स्कीम के तहत  4.94 करोड़ किसानों को 3 किस्तों में फायदा पहुंचा है।

 

अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया तो कैसे कर सकता है?

 

किसान सम्मान योजना : पात्रता

किसान परिवार जिसमें इसके एक या अधिक सदस्य निम्न श्रेणी के हैं

  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा / राज्य विधान सभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान महापौर।
  • केंद्र / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय / स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी
  • सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है
  • अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत होते हैं और अभ्यास करते हैं।
किसान सम्मान निधि मोबाइल ऍप
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन  को ओपन करे ।ओपन के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको ऐप पर उपलब्ध सभी सेवाएं दिखाई देंगी ।जैसे Check Beneficiary Status , Edit Aadhaar Details , Self Registered Farmer Status , New Farmer registration , About the scheme ,PM -Kisan Helpline आदि ।

pm kisan samman nidhi yojana list

अधिकारिक वेबसाइट पर जाए – यहाँ क्लिक करे