देश में करोड़ों किसानों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत कृषि से जुड़ा है। हालांकि, देश में आज भी कई किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं।
इन किसानों को खेती किसानी करने से लेकर जीवन में गुजर बसर करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करती हैं।
किसानों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी इनमें से एक है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
6 हजार रुपये की इस आर्थिक मदद को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।
प्रत्येक किस्त के अंतर्गत दो हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाती है।
इस दिन आयेगी 19वीं क़िस्त
अब तक भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्तों को जारी कर चुकी है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार इस योजना की 19वीं किस्त को अगले साल फरवरी महीने में जारी कर सकती है।
गौर करने वाली बात है कि सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
वहीं देश में कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें अगली आने वाली 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
इन्हें नही मिलेगा लाभ
देश में कई किसान गलत ढंग से इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
इस कारण सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है।
वे किसान जिन्होंने इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराया है उनको स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
वे किसानों जिन्होंने योजना में अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है।
इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें : क्या फिर आएगी मध्यप्रदेश में भावान्तर भुगतान योजना?