हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस महीने में जारी हो सकती है पीएम किसान योजना 15वीं किस्त

पिछले किस्तों के दौरान देखा गया है कि पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या में तेजी से कटौती हुई है.

इसके पीछे का कारण भूलेखों का सत्यापन होना बताया जा रहा है.

माना जा रहा है कि 15वीं किस्त के दौरान भी बड़ी संख्या में अपात्र किसानों का नाम लाभार्थियों की सूची से हटाया जा सकता है.

 

खत्म होने वाला इंतजार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों कों सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

किसानों के खाते में  हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं.

फिलहाल, किसानों को 14 किस्तें दी जा चुकी हैं. 15वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी

पिछले किस्तों के दौरान देखा गया है कि पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या में तेजी से कटौती हुई है.

इसके पीछे का कारण भूलेखों का सत्यापन होना बताया जा रहा है.

माना जा रहा है कि 15वीं किस्त के दौरान भी बड़ी संख्या में अपात्र किसानों का नाम लाभार्थियों की सूची से हटाया जा सकता है.

इन किसानों को सरकार की तरफ से लगातार पैसे वापस करने का नोटिस भेजा जा रहा है.

पैसे नहीं वापस करने की स्थिति में इनपर कार्रवाई की जा सकती है.

 

यहां करा सकते हैं ई-केवाईसी

जिन भी किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है वह पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.

इसके अलावा किसान नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी जाकर ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
  • फिर E-KYC के ऑप्शन पर जाएं.
  • इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
  • आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी e-KYC हो जाएगी.

 

किसान यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन