हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

प्रगतिशील किसान वानिकी में आजमाया हाथ, अब सालाना कमा रहे लाखों रुपये

आज के आधुनिक समय में खेती किसानों के लिए मुनाफा का सौदा साबित होती जा रही है. देखा जाए तो हमारे देश में ऐसे भी किसान हैं, 

जो खेती-किसानी कर नौकरी से भी कहीं अधिक मोटी कमाई कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर खेती में अपना भविष्य बना रहे हैं.

बता दें कि प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह किसान होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं.

यह सन् 1995 से खेती करते आ रहे हैं. अगर शिक्षा की बात करें, तो इन्होंने डबल एम.ए और बी.एड किया है.

देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सीबीएसई की सरकारी नौकरी को छोड़कर खेती को अपना भविष्य बनाया. प्रगतिशील किसान देवेंद्र सिंह के पास लगभग साढ़े चौदह एकड़ जमीन है,

जिसमें वह अमरूद समेत कई अन्य फलों की बागवानी के साथ-साथ गन्ने की खेती/Sugar Cane Field भी करते हैं.

बताया कि वह मुख्य रूप से अपने खेत में गन्ने की खेती करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में मैंने तीन एकड़ खेत में सोयाबीन की भी खेती की थी.

 

किसान ने पॉपुलर की खेती में किया कुछ नया

प्रगतिशील किसान के अनुसार, वह गन्ने की कई किस्मों की खेती करते हैं जिसमें 006 और 198 समेत कई किस्में शामिल हैं.

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वह पॉपुलर और यूकेलिप्टस के पेड़ की भी खेती करते हैं. वह पॉपुलर का एक पौधा अन्य किसानों को 40 रुपये में बेचते हैं.

उन्होंने पॉपुलर की खेती में कुछ नया करने अधिक मुनाफा पाने के लिए खेत के पुराने पेड़ की छटनी कराकर उनकी बड़ी-बड़ी डंडी खेत में लगाई,

जोकि करीब 4-4 फुट की एक टहनी थी, जिससे उन्हें काफी अच्छा लाभ मिला है.

आगे उन्होंने कहा कि पॉपुलर का पेड़ पूरी तरह से लगभग 6 साल में तैयार हो जाता है. वहीं, यूकेलिप्टस का पेड़ साढ़े चार साल में तैयार हो जाता है.

उनके पास फिलहाल अभी 2000 पॉपुलर के पेड़ हैं और 2000 यूकेलिप्टस के पेड़ हैं. वहीं, अगर हम फसलों की बात करें, तो किसान देवेंद्र सिंह के पास गन्ने का कुल रकबा 8 एकड़ है.

वह अपने गन्ने की फसल को सीधे मील पर भेजते हैं. प्रति एकड़ गन्ने की फसल 400 से 450 क्विंटल उपज पिछले साल प्राप्त हुई है. इस तरह से वह हर साल गन्ने की अच्छी उपज प्राप्त करते आ रहे हैं.

 

फसलों से सालाना 10 लाख रुपये का मुनाफा

अगर गन्ने की खेती में लागत की बात करें तो किसान ने बताया कि उनकी गन्ने की फसल में प्रति एकड़ लागत लगभग 40 हजार रुपये तक आती है.

वहीं, मुनाफा 80-85 हजार रुपये मिल जाता है. अगर मुनाफे की बात करें तो देवेंद्र सिंह के अनुसार उनकी सभी फसलों से सालाना कुल मुनाफा लगभग 10 लाख रुपये मिल जाता है.

 

शेयर करें