मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

7275 रुपये है एमएसपी

 

मध्य प्रदेश सरकार ने मूंग खरीदी की तैयारियां सभी जिलों में प्रारंभ कर दी है।

 

18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश के किसानों की मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई से प्रारंभ होगा।

किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार।

सरकार, मूंग खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य 7275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी।

सरकार ने मूंग खरीदी की तैयारियां सभी जिलों में प्रारंभ कर दी है।

 

सरकार के मुताबिक मूंग खरीदी 30 जिलों में

नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुर कलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी एवं अशोकनगर शामिल है। 

इसी प्रकार उड़द खरीदी के 9 जिलों में

जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया एवं सिवनी शामिल है।

 

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : खरीफ फसलों की बीमा-दरें निर्धारित, अंतिम तारीख 31 जुलाई

 

शेयर करे