हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कपास खरीदी का पंजीयन

 

कपास खरीदी का पंजीयन 15 अक्टूबर तक 

 

कपास की समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन का कार्य जारी है. इच्छुक किसान अपनी कृषि उपज कपास के लिए सहकारी समिति पंजीयन केंद्र, कियोस्क सेंटर अथवा अपने स्वयं के मोबाईल पर किसान ऐप से भी पंजीयन करा सकते हैं, लेकिन किसान भाई ध्यान रखें कि पंजीयन का यह कार्य 15 अक्टूबर तक अवश्य करा लें, क्योंकि यह पंजीयन की अंतिम तिथि है .

 

यह भी पढ़े : किसान अधिक पैदावार के लिए लगाएं गेहूं की नई विकसित किस्म

 

बता दें कि कपास की समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन का कार्य विलम्ब से शुरू किया गया , जबकि खरीफ की कुछ अन्य फसलों के लिए पंजीयन पहले आरम्भ कर दिया गया था।

 

शेयर करे