300 लोगों ने लिया प्रशिक्षण
चलिए जानते हैं इतनी कम जगह और खारे पानी में कैसे किसान मालामाल हो रहे हैं।
खारा पानी बना खजाना
खारा पानी जिसे पहले कुछ किसान अभिशाप मानते थे। लेकिन अब इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही है। जिससे एक एकड़ से वह ₹500000 बड़े आराम से कमा रहे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंजाब के किसानों की, जिनके लिए खारा पानी कमाई का जरिया बन गया है। आपको बता दे के दक्षिण पश्चिम इलाके के किसान अब खारे पानी में झींगा मछली का पालन करके खूब मुनाफा कमा रहे हैं।
क्योंकि झींगा मछली की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसके वजह से पंजाब सरकार भी किसानों का सहयोग कर रही है और अब उन्होंने झींगा मछली का रकबा 1315 एकड़ बढ़ा दिया है।
साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है तो चलिए जानते हैं किस जगह मछली पालन की ट्रेनिंग का मिल रही है और झींगा मछली से किसानों को कितना ज्यादा फायदा हो सकता है। इसके लिए उन्हें क्या करना चाहिए।
मछली झींगा पालन की मिल रही ट्रेनिंग
किसान किसी नई खेती या व्यवसाय में हाथ आजमाते हैं तो अगर वह ट्रेनिंग लेते हैं तो इससे नुकसान होने के अवसर कम हो जाते हैं। यही वजह है कि पंजाब के मत्स्य महाविद्यालय में किसानों को बीते 5 वर्षों से झींगा पालन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
ताकि वह सही तरीके से झींगा पालन करके कमाई कर सके। जिसमें अभी तक फिलहाल 300 लोगों को झींगा पालन के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है।
इस तरह कई लोग अब इस व्यवसाय को शुरू कर रहे हैं और अपने देश के साथ-साथ विदेश में भी निर्यात कर रहे हैं। अच्छी कीमत प्राप्त कर रहे है।
मछली और झींगा पालन में कमाई
मछली पालन में कमाई का एक बढ़िया जरिया है। यही वजह है कि सरकार भी एक कई राज्यों में मछली पालन के लिए सब्सिडी दे रही है। वहीं पंजाब में कमाई की बात करें तो किसान एक एकड़ से करीब ₹5 लाख तक की कमाई कर रहे हैं।
वहीं अगर किसान अच्छे से मार्केटिंग करते है तो एक हेक्टेयर से वह 10 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं। वह भी खर्चा निकाल करके।
इस तरह युवा अब इस मछली पालन के व्यवसाय की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। जिससे किसी तरह के नुकसान होने के अवसर ही समाप्त हो जाते हैं।