सोयाबीन उत्पादक किसानों को वैज्ञानिकों की सलाह

कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा के वैज्ञानिकों ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को निम्नलिखित सलाह दी है –

सोयाबीन फसल  में  तंबाकू की इल्ली, चने की इल्ली, गर्डल बीटल और सेमिलूपर देखी जा रही है।

ऐसी सोयाबीन फसल जिन्हे 35 से 45 दिन की हो चुकी है, और जिनमे फूल नहीं है या कम है, वह नोवालुरोन + इंडोक्साकार्ब 4.5%SC 50 मिली लीटर/एकड़ अथवा क्यूनोलफॉस् 25 EC 400मिली लीटर/एकड़ अथवा टेट्रानिलिप्रोल 18.18 SC 120 मिली लीटर/एकड़ अथवा बीटासायाफ्लूथ्रीन 8.49+ इमिडाक्लोपरिड 19.81 प्रति 140 मिली लीटर/एकड़ अथवा केवल तंबाकू की इल्ली के लिए स्पीनो टोरम 11.7 SC 180 मिली / एकड़ की दर से कीटनाशी का छड़काव् कर सकते हैं।

खेत में टी आकार की  खूटियां  लगाएं। फेरोमेन ट्रैप 3-4 प्रति एकड़ अथवा लाइट ट्रेप अर्थात प्रकाश प्रपंच 1प्रति एकड़ लगाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment