खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए किसानो का पंजीयन आगामी 15 सितंबर से प्रारंभ किया जाएगा। पंजीयन का कार्य 10 अक्टूबर तक किया जाएगा।
सरकारी स्तर पर जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसान भी अपना पंजीयन करा सकते है।
ऐसे किसानों का पंजीयन सहकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर ही किया जा सकेगा।
ऐसे किसानों को पंजीयन के लिए आधार, आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर तथा निर्धारित प्रारूप में सिकमीनामा लेकर आना होगा।
प्रति पंजीयन 50 रुपये से अधिक का शुल्क नहीं
किसान ग्राम पंचायत, जनपंद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र तथा सहकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर नि:शुल्क पंजीयन करा सकते है।
किसान एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर भी निर्धारित शुल्क जमा कर अपना पंजीयन करा सकते है। इनमें भी प्रति पंजीयन 50 रुपये से अधिक का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसान भी अपना पंजीयन करा सकते है।
ऐसे किसानो का पंजीयन सहकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर ही किया जा सकेगा।
ऐसे किसानों को पंजीयन के लिए आधार, आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नंबर तथा निर्धारित प्रारूप में सिकमीनामा लेकर आना होगा।
क्या होंगे जरूरी दस्तावेज
- पंजीयन के लिए किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज,
- आधार नम्बर,
- आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नंबर एवं
- आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते की आईएफएससी कोड सहित जानकारी उपलब्ध कराना होगा।
- जनधन, अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं किये जाएंगे।
- किसान का पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नम्बर का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
- सत्यापन आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जाएगा।
कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन

