मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ सिस्टम, कई जिलों में होगी हल्की बारिश

app download

27 अक्टूबर तक रहेगा असर

शुक्रवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटों के भीतर असर और बढ़ेगा।

अनुमान है कि 25 से 27 अक्टूबर के बीच प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना बनी रहेगी।

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में धार, सतना समेत प्रदेश के नौ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल सहित कई इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहे।

देश के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय निम्न दाब क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) का असर एमपी में दिख रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम दक्षिण-पूर्व अरब सागर से आगे बढ़ते हुए उत्तर-पूर्व दिशा की ओर जा रहा है। अगले 24 घंटों के भीतर इसका असर प्रदेश में और बढ़ेगा।

विभाग का अनुमान है कि 25 से 27 अक्टूबर के बीच मध्यप्रदेश के आधे से अधिक हिस्से में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना बनी रहेगी।

 

इन जिलों में होगी बारिश

शुक्रवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में अशोकनगर, छतरपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में वर्षा दर्ज की गई।

 

नवंबर से शुरू होगी ठंड, फरवरी तक रह सकता है असर

मौसम विभाग का कहना है कि इस साल नवंबर से ठंड का दौर तेज़ी से शुरू होगा, जो जनवरी तक जारी रहेगा। इस बार फरवरी तक भी ठंड का असर रहने की संभावना है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2010 के बाद यह सर्दी सबसे कड़ाके की हो सकती है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय रहेंगे और सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।

आईएमडी ने भी “ला-नीना” परिस्थितियों के विकसित होने की पुष्टि की है।

मध्यप्रदेश सरकार दे रही है स्ट्रॉ रीपर पर सब्सिडी