26 से 28 नवम्बर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

अभी देश में भले ही ठंड कम पड़ रही हो परन्तु आगामी दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम करवट लेने वाला है।

आगामी दिनों में देश के अनेक राज्यों के जिलों में बारिश के साथ ही ओला वृष्टि होने की संभावना है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ WD देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में पहुँचने वाला है।

साथ ही पूर्वी और पश्चिमी हवाएँ आपस में टकराने वाली है। जिसके चलते कई जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

 

मौसम चेतावनी

बनने वाले नए सिस्टम के प्रभाव से कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा सिस्टम से अलग-अलग राज्यों के जिलों में वर्षा का दौर 28 नवम्बर तक जारी रहेगा।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार 26 से 28 नवम्बर के दौरान मध्यप्रदेश के

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी,
  • अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना,
  • अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शयोपुर कला, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी,
  • जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में

अलग-अलग दिनों पर गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment