हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सरकार की ये योजनाएं हैं बेहद खास, किसानों के खाते में आता है पैसा

सरकार की ओर से किसानों के हित के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं.

इन योजनाओं का मकसद आर्थिक रूप से किसानों का विकास करना और खेती किसानी के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करना है.

 

किसानों के लिए खास योजनाएं

किसानों के हित में सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.

इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को कई प्रकार की मदद मिलती है.

आइए जानते वह कौन सी योजनाएं जो किसानों की आर्थिक सहायता करती हैं साथ ही खेती से जुड़े अन्य कार्यों में भी मदद करती हैं.

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान भाइयों को प्रत्येक वर्ष में 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं.

इस योजना के तहत किसानों को चार किस्तों में ये रुपये भेजे जाते हैं.

यानि ये धनराशि किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाती है.

यदि आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आप आवेदन करते समय बिल्कुल भी गलती ना करें.

योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए किसान भाई पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

 

पीएम किसान मानधन योजना

पीएम किसान मानधन योजना स्कीम के तहत सरकार हर माह किसानों को 3 हजार रुपये की पेंशन दे रही है.

इस स्कीम के लिए अप्लाई करने के लिए केवल 18 से 40 साल के किसान ही पात्र हैं.

जब किसानों की उम्र 60 वर्ष हो जाती है, उसके बाद उनके अकाउंट में तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन भेजी जाती है.

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण फसल के नुकसान के खिलाफ किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है.

योजना के तहत किसान भाइयों को प्रीमियम का भुगतान करना होता. जिस पर सरकार सब्सिडी देती है.

केंद्र व राज्य सरकार में गैर-सब्सिडी वाली फसलों के लिए 50:50 के अनुपात में प्रीमियम सब्सिडी साझा करती हैं.

वहीं, सब्सिडी वाली फसलों के लिए केंद्र सरकार उच्च सब्सिडी हिस्सेदारी प्रदान करती है.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन