हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस वर्ष किसानों को मिलेगा 16 करोड़ का अनुदान

राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना में ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ के अंदर इंटरवेशन के तहत प्रदेश में वर्ष 2023-24 के लिए बलराम तालाबों का 80 प्रतिशत संशोधित लक्ष्य तय किया गया है। इसके अंतर्गत किसानों को लगभग 16 करोड़ रुपए अनुदान दिया जाएगा। वार्षिक कार्यक्रम लगभग 20 करोड़ का है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलराम तालाब के यह लक्ष्य जिलेवार एवं वर्गवार विभाजित किए गए हैं। राज्य में इस वर्ष कुल 1818 बलराम तालाब बनाए जाएंगे जिसके लिए कृषकों को कुल 15 करोड़ 99 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

प्रदेश में बलराम तालाब का सामान्य वर्ग के किसानों के लिए लक्ष्य 1091, एसटी के लिए 380, एससी के लिए 347 रखा गया है। इस प्रकार कुल 1818 बलराम तालाब बनेंगे जिन पर सामान्य वर्ग को 872.80 लाख रुपए, एसटी वर्ग को 380 लाख एवं एससी वर्ग के कृषकों को 347 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। इस प्रकार 1599 लाख 80 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

बलराम तालाब के लिए अनुदान (Subsidy)

  • सामन्य वर्ग के कृषकों को लागत का 40 फीसदी या अधिकतम 80 हजार रुपए
  • लघु सीमांत कृषकों को लागत का 50 फीसदी या अधिक 80 हजार
  • अजजा वर्ग के कृषकों को लागत का 75 फीसदी या अधिकतम 1 लाख रुपए अनुदान दिया जाता है।

 

शेयर करे