हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

23 मार्च को इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

 

बारिश पूर्वानुमान 23 मार्च

 

पिछले कुछ दिनों से देश में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। इसका मुख्य कारण देश में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ है | पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है, तो वहीं, पहाड़ी राज्यों में आज बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की भी संभावना है।

कुछ राज्यों में कई जिलों में बारिश का सिलसिला 23 मार्च को भी जारी रहेगा|

 

यह भी पढ़े : 18 जिलों के किसानों के लिए 1128 करोड़ की राहत राशि

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार  23 मार्च के दिन मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम-यूपी के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर, विदर्भ के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है |

 

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार 23 मार्च के दिन भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, खंडवा,खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, उमरिया, अनूपपुर, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, बैतूल हरदा एवं होशंगाबाद जिलों में कही-कहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है |

 

यह भी पढ़े : आंधी-बारिश या ओलावृष्टि से फसल नुकसान हुआ है तो यहाँ कॉल करें

 

source : kisaansamadhan

 

शेयर करे