मौसम चेतावनी: 24 से 26 सितम्बर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

24 से 26 सितम्बर के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। आज यानि 24 सितम्बर के दिन मानसून की वापसी पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से हो गई है।

वहीं अभी बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है।

जिसके चलते देश के कई हिस्सों में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक कम दवाब का क्षेत्र बनने से तटीय कर्नाटक में 24 सितम्बर, कोंकण और गोवा में 24 से 26 सितंबर, मध्य महाराष्ट्र में 25 से 26 सितम्बर और गुजरात क्षेत्र में 26 सितम्बर के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 24 से 25 सितम्बर के दौरान

सिवनी, पांडुरना, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर एवं धार जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं 24 से 26 सितम्बर के दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा,

बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन,  देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच,

गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज,

सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना,

दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें : खेत के चारों तरफ घूमकर मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन

Leave a Comment