अगले साल तक चलाया जाएगा अभियान
राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में बताया गया कि अगले साल तक एक विशेष अभियान चलाकर किसानों के खेतों में 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
इससे किसानों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी और बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा.
किसानों को बिजली बिल और असुविधा से राहत के लिए की सरकार द्वारा यह कदम उठाए जा रहा है.
किसानों को प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत 90% सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराया जा रहा है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों के खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाए.
10 लाख सोलर पंप की स्थापना होगी
प्रदेश में इस साल सोलर पंप लगाने का कार्य शुरू हो चुका है अगले साल तक पूरे राज्य में 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
सोलर पंप की मदद से किसानों को बिजली बिल से रहात मिलेगी और बिना बिजली काटे किसान खेती में नवाचार कर सकेंगे.
सोलर पंप की स्थापना के बाद भविष्य में किसान जितनी बिजली उपयोग में ले सकता है वह ले सकता है साथ ही अत्यधिक बिजली बनने पर वह बिजली विभाग को बिजली भेज भी सकता है.
इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन