सरकार की तरफ से किसान भाइयों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनमें एक योजना फसलों के खराब होने पर किसानों को बेहद मदद करती है.
इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) है. इस योजना के तहत किसान भाइयों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए चलाया जा रहा है.
योजना के जरिए सरकार किसान भाइयों को अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए सहायता राशि देती है. लेकिन अब फसल बीमा उत्पादों के लिए सरकार की तरफ से एक नया पोर्टल शुरू किया गया है.
किसानों के लिए फायदेमंद
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में शामिल कृषि-बीमा सैंडबॉक्स फ्रेमवर्क प्लेटफार्म सारथी (SARTHI),
कृषि-समुदाय के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) प्लेटफॉर्म व हेल्पलाइन नंबर 14447 की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह देश किसानों और गांवों का है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कृषि मंत्रालय लगातार किसानों की मदद कर रहा है.
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों को उन्नत करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसानों की शक्ति, ताकत और मजबूती ही देश की शक्ति है.
उन्होंने कहा छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत फायदेमंद साबित हुई है और इन तीन पहलों से उनकी समस्याओं को हल किया जा सकेगा ताकि वे प्राकृतिक आपदाओं से आसानी से निपट सकें.
शेयर करें