हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही हर महीने दिए जाएँगे 8 हजार रुपए

देश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे युवा न केवल प्रशिक्षण प्राप्त करके अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं बल्कि स्वरोजगार की भी स्थापना कर सकते हैं।

इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार राज्य में “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” की शुरुआत करने जा रही है।

योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही प्रति माह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 

 

युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

मध्यप्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 8 हजार रूपये का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।

इस योजना से युवा काम सीखकर रोजगार हासिल कर आत्‍म-निर्भर बन सकेगे।

यह बात मंत्री श्री सखलेचा शुक्रवार को नीमच जिले के जावद के ग्राम रूपपुरा में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शिविर में महिलाओं के फार्म भरवाने के बाद लाडली बहनाओं से संवाद करते समय कही।

 

इन विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

मंत्री श्री सखलेचा ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत न केवल बेरोजगार युवक बल्कि महिलाएँ एवं युवतियाँ भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी।

इस योजना के तहत सिलाई, ब्‍यूटी पार्लर, कम्‍प्‍युटर प्रशिक्षण की व्यवस्था उनके निवास स्थल के आस-पास के गाँव कस्बे या शहर में की जायेगी।

यह योजना आगामी जुलाई से प्रारंभ की जा रही है।

उन्होंने सभी बेरोजगार युवाओं और युवतियों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान उन्हें साल भर तक 8 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।

 

1 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू, एक बार 

1 जून 2023 से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद चयनित छात्रों का उनकी चुनी हुई फील्ड में एक साल के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी.

प्रशिक्षण कर रहे युवक-युवती की ट्रेनिंग के दौरान या तो वहीं नौकरी मिल जाए या कहीं और इसके लिए भी सरकार प्रयास करेगी.

यह भी पढ़े : PM Awas Yojana : जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि

 

यह भी पढ़े : क्या केसीसी कार्ड धारक किसान की मृत्यु के बाद कर्जमाफी दी जाती है?

 

शेयर करें