हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों की समस्या का समाधान करेगा ‘बलराम ऐप’

बलराम ऐप में राज्य सरकार द्वारा जारी खेती-किसानी को लेकर एडवाइजरी जारी की जाएगी.

इसके अलावा किसान कृषि वैज्ञानिकों से भी अपनी समस्याओं को लेकर सवाल पूछ सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

 

खेती से जुड़े हर सवालों का मिलेगा जवाब

कम जागरूकता के चलते खेती में किसान अक्सर अपना ही नुकसान कर बैठते हैं.

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने यहां के किसानों को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए बलराम ऐप तैयार किया है.

इस ऐप की खासियत है कि ये टू-वे कम्यूनिकेशन को सपोर्ट करेगा. पहले चरण में इस ऐप को 10 जिलों में लॉन्च किया जाएगा.

 

इस विश्वविद्यालय को दी गई है प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी

इस ऐप की लॉन्चिंग इंडो-जर्मन के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है.

इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय को दी गई है.

ऐप में किसानों को मिट्टी को स्वस्थ रखने संबंधित जरूरी सूचनाएं मुहैया कराई जाएंगी.

इसके अलावा उनकी अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

 

कृषि वैज्ञानिकों से पूछ पाएंगे सवाल

बलराम ऐप में राज्य सरकार द्वारा जारी खेती-किसानी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जाएगी.

इसके अलावा किसान कृषि वैज्ञानिकों से भी सवाल पूछ पाएंगे.

ऐप को पहले फेस यानी खरीफ के सीजन के समय, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सिंगरौली, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह और छतरपुर जिले के लिए जारी किया जाएगा.

 

25 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

ऐप में कृषि से संबंधित हर तरह की जानकारी मौजूद होगी.

इसमें प्रदेश स्तर, जिला स्तर, विकासखंड और ब्लॉक स्तर की जानकारी मौजूद रहेगी.

इसमें पहले चरण में 10 जिलों के 25 हजार किसानों को जोड़ा जाएगा.

साथ ही इसके लिए जबलपुर में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों को तकनीकी तौर पर तैयार करके मास्टर ट्रेनर बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े : PM Awas Yojana : जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि

 

यह भी पढ़े : क्या केसीसी कार्ड धारक किसान की मृत्यु के बाद कर्जमाफी दी जाती है?

 

शेयर करें