हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जुलाई में फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार

 

आज इन जिलों में बारिश के आसार

 

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसके चलते मानसून कमजोर पड़ गया है।

 

मध्य प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ते ही बारिश का दौर थम गया है, लेकिन नमी के चलते कहीं कहीं बौछारें पड़ रही है।

वही ग्वालियर चंबल में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है और लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है।

इधर, किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच गई है, हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में मानसून के फिर रफ्तार पकड़ने के आसार है और अच्छी बारिश हो सकती है।

इसी कड़ी में आज बुधवार को 8 संभागों के जिलों में कही कहीं बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार है।

 

आज इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज 30 जून बुधवार को ग्वालियर-चंबल अंचल को छोड़कर सभी संभागों भोपाल, इंदौर, उज्जैन,  जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, रीवा एवं शहडोल के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई हैं।

वही ग्वालियर चंबल में लू चलने के आसार है।इसके अलावा शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और  होशंगाबाद संभागों के जिलों के अलावा रीवा, सागर, सतना, छतरपुर में बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।

 

यह भी पढ़े : हवाओं ने बिगाड़ा MP का सिस्टम

 

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसके चलते मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन वातावरण में नमी के चलते कहीं कहीं बारिश का का दौर जारी है।

वही मौसम विभाग ने जुलाई में मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की संभावना जताई है।

तीन-चार जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के कारण मानसून एक्टिव होने के आसार है।

हालांकि इससे पूर्वी मप्र के जिलों में ही अधिक बारिश होगी।वही ग्वालियर चंबल के मानसून का भी इंतजार खत्म होने की संभावना है।

 

कितनी कम हुई बारिश 

मौसम विभाग ने आज ग्वालियर चंबल में लू चलने की संभावना जताई गई है।

पाकिस्तान और राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं की वजह से ग्वालियर में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, मंगलवार को यहं 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

27 जून तक 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में जून का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन 15 जिले दमोह, पन्ना, आरमालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, दतिया, धार, ग्वालियर, इंदौर, खण्डवा, खरगोन, मुरैना और श्योपुर में सामान्य से 21 फीसदी बारिश कम हुई है।

इसमें ग्वालियर-चंबल अंचल गर्मी और उमस से बेहाल है।

 

 

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना होगी शुरू

 

source

 

 शेयर करे