चना एवं सरसों फसल की समर्थन मूल्य पर खरीदी इस दिनांक तक

(देवास जिला) पंजीकृत किसान स्लॉट बुक कर फसल (समर्थन मूल्य पर खरीदी) चयनित उपार्जन केन्द्र पर तुलाई करवाएं

इस दिन तक होगी खरीदी

उप संचालक कृषि ने बताया कि देवास जिले में चना एवं सरसों फसल की समर्थन मूल्य खरीदी निर्धारित केन्द्रों पर 31 मई तक की जा रही है।

पंजीकृत किसएवं सरसों फसल के स्लॉट बुक कर अपनी उपज चयनित उपार्जन केन्द्र पर तुलाई करवाएं। स्लाट की वैद्यता अवधि 7 दिवस रहेगी। जिले में चना फसल के 30 एवं सरसों फसल के 15 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।

अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या कृषि विभाग के मैदानी अमले से संपर्क कर सकते है।

 

यह दस्तावेज है अनिवार्य

  • किसान अपनी उपज विक्रय के समय आधार कार्ड,
  • आधार खाते में लिंक बैंक खाते की बैंक पासबुक,
  • समग्र सदस्य आईडी की प्रति (न होने की दशा में पेन कार्ड की प्रति),
  • वनाधिकार पट्टाधारी को पट्टी की प्रति,
  • सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति,
  • किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिन्ट आउट,
  • खसरे/ऋण पुस्तिका (मोबाइल ऐप से पंजीयन कराने वाले किसानों के लिए) लेकर आये।

जिन कृषकों द्वारा पंजीयन के समय दस्तावेज उपार्जन समिति को उपलब्ध करा दिए गए हैं, उन्‍हें पुनः दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है।

सबसे पहले मंडी भाव और किसान समाचार देखने के लिए ekisan App को Update या Download (Install) करें

https://play.google.com/

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment