रबी सीजन में इन फसलों को लगाकर हो सकते हैं मालामाल

अगर आप रबी फसल लगाकर मालामाल होना चाहते हैं तो अक्टूबर महीने से गेहूं, चना और सरसों समेत अन्य रबी फसलों की बुवाई कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि आप कौन सी फसल लगाकर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

 

बंपर मुनाफा कमा सकते हैं

रबी फसलों के लिए किसानों को अच्छी कीमत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार, फसल मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी देते हुए गेहूं, सरसों और चना के दाम बढ़ाए गए हैं.

 

150 दिन में तैयार हो जाती है फसल

रबी सीजन में किसान मक्का की बुवाई करके बंपर लाभ उठा सकते हैं. यह फसल कम पानी में भी अच्छी पैदावार देती है. इस किस्म का नाम फील्ड कॉर्न IMH 227 है.

मक्का की फील्ड कॉर्न IMH 227 कम पानी में बोई जाने वाली किस्म है.

इस किस्म से किसानों को 110 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज मिल सकती है. इस फसल को तैयार होने में 143-150 दिन का समय लगता है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इसकी खेती होती है.

यह भी पढ़ें : मिट्टी परीक्षण के लिए सरकार देगी प्रयोगशाला, करें आवेदन

 

इन फसलों की खेती से होगा मुनाफा

रबी सीजन में आप गेहूं, जौ, सरसों (रेपसीड), जई, चना, अलसी, चना, मसूर, सरसों, रेपसीड, आलू, मटर या तिलहन की खेती कर सकते हैं.

इस तरह की फसलों को अक्टूबर-नवंबर में बोया जाता है. दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही मॉनसून खत्म हुआ.

इसलिए मिट्टी में पानी की अच्छी मात्रा होती है, तो फसलों को अच्छे से पानी मिल जाता है.

इन रबी फसलों की कटाई  फरवरी के आखिरी हफ्ते से लेकर मार्च के आखिरी सप्ताह तक होती है.

कटने के बाद फसल को अच्छी तरह सुखाया जाता है और फिर मड़ाई की जाती है.

 

बुवाई का समय और विधि

अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह या दीपावली के पहले बुवाई करते हैं. इसके लिए सभी बीज गेहूं, देशी चना और अलसी और डी.ए.पी. खाद को एक साथ मिलाकर बुवाई करते हैं.

बीज की बुवाई 3 से 4 इंच की गहराई पर करनी चाहिए.

रबी की फसल के समय इस बात का खास ध्यान रखें कि खेत में पानी का जलजमाव न हो, अगर खेत में जलजमाव होता है तो बीज गल सकते हैं.

बुवाई से पहले खेत की अच्छी से जुताई कर खरपतवार निकाल लें.

यह भी पढ़ें : मिट्टी परीक्षण के लिए सरकार देगी प्रयोगशाला, करें आवेदन

Leave a Comment