हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन किसानों के अटक सकते हैं पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त के पैसे

किसान सम्मान निधि योजना

 

किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार भले ही सभी लाभार्थियों को है, लेकिन जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं.

इसे पूरा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी. ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें अगली किस्त पाने में मुश्किल हो सकती है.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ो किसानों के खाते में आर्थिक मदद पहुंचाई जाती है.

 किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि योजना की 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं.

ये किस्त 31 मई को किसानों के खाते में भेजी गई थी. किसानों को अब 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

 

कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त?

खबर है किसानों के खाते में 12वीं किस्त अगस्त या सितंबर के महीने में किसी भी तारीख को आ सकती है.

दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.

 इन पैसों को हर 4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त के तौर पर दिया जाता है.

 मालूम हो कि पिछली यानी कि 11वीं किस्त केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में 31 मई को ट्रांसफर की थी.

उस समय दस करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे भेजे गए थे.

 

इन किसानों के अटक सकते हैं योजना के पैसे

12वीं किस्त का इंतजार भले ही सभी लाभार्थियों को है, लेकिन जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं. 

इसे पूरा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 थी.

ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें अगली किस्त पाने में मुश्किल हो सकती है.

 

अवैध लाभार्थियों को नोटिस

कई दिनों से पीएम किसान योजना का अवैध तरीके से फायदा उठाने के कई मामले सामने आ रहे हैं.

ऐसा करने वाले के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है.

ऐसे लोगों को पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है.

कहा गया है कि तुरंत पैसे वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

यह भी पढ़े : बरसात में कटहल की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाएंगे किसान

 

यह भी पढ़े : इस तारीख से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी

 

शेयर करे