Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • मौसम समाचार
  • ekisan App
ekisan

मध्यप्रदेश में फिर झमाझम, 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Posted on August 6, 2022August 6, 2022

बारिश का येलो अलर्ट

 

मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज फिर मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में कल रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है.

जबकि कई जिलों में रुक रुकर बारिश हो रही है.

 

मध्य प्रदेश मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है. प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने के बाद लगातार झमाझम बरसात हो रही है.

आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जबकि कल रात से ही राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग का कहना है कि आज से पूरे प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक बार फिर एक्टिव हो जाएगा.

इस हफ्ते प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बैतूल, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच जिले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

जबकि कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है.

 

कई वेदर सिस्टम एक्टिव

मध्य प्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाली पांच मौसम प्रणालियां अलग-अलग स्थानो पर सक्रिय हैं.

मानसून ट्रफ रायसेन, रायपुर से होकर गुजर रहा है. जिसके चलते राजधानी सहित मध्य प्रदेश के अधिकतर जिला में एक बार फिर वर्षा की गतिविधियां शुरू हो गई हैं.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन , जबलपुर, नर्मदापुरम  संभागो के जिलों में वर्षा होने की संभावना है.

 

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से फिर से एक्टिव हो चुका है.

ऐसे में अभी अगले एक दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, बता दें कि इस बार प्रदेश के कई जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

लेकिन कई जिलों में अभी पर्याप्त बारिश भी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़े : बरसात में कटहल की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाएंगे किसान

 

यह भी पढ़े : इस तारीख से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी

 

शेयर करे

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • सब्सिडी पर पॉली हाउस, शेड नेट हाउस एवं प्लास्टिक मल्चिंग लगाने हेतु आवेदन करें
  • सोयाबीन में लग रहे पीले रंग के घातक रोग को कैसे रोके
  • आज 2 संभाग 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • इस पेड़ की खेती कर बस इतने सालों में ही बन जाएंगे करोड़पति
  • किसानों को पौधों पर दिया जायेगा अनुदान, यहाँ करना होगा आवेदन
  • सम्पूर्ण भारत का अगस्त 13, 2022 का मौसम पूर्वानुमान
  • KCC बनवाने के लिए इन कागजातों की जरूरत पड़ती है
  • मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना
  • क्या खेती की जमीन बेचने पर टैक्स देना पड़ता है….?
  • अब नहीं है डरने कि जरुरत, लम्पी स्किन रोग की वैक्सीन हुई लांच

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी भाव
  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • indore mandi bhavIndore Mandi Bhav | इंदौर मंडी के भाव
  • इंदौर मंडी भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Shajapur Mandi Bhav शाजापुर मंडी भाव
  • Agar Mandi Bhav आगर मंडी भाव
  • Kalapipal Mandi Bhav

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisan-102627418887474
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • मौसम समाचार
  • ekisan App
©2022 eKisan