कैसा रहेगा मध्यप्रदेश के इन जिलो का मौसम?

शीत लहर अलर्ट

साथियों मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से जहां फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है वहीं मानव जीवन के स्वास्थ्य पर बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

साथियों 7 से 9 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि में खेतों की मेड पर धुएं का प्रबंध करके रखे या उपरोक्त तिथि पर दिन में खेतों में पानी लगा देवे,

क्योंकि ऊपर दी गई तारीख में मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, हरदा, शाजापुर, गुना, ललितपुर, सागर, होशंगाबाद और इनसे ऊपर के सभी जिलों में रात्रि का तापमान 6 डिग्री से नीचे जाने की संभावना बन रही है जिससे फसलों पर पाला पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

इन दिनों में मौसम बिल्कुल पाला पड़ने जैसा ही रहेगा बस जिन जगहों पर हवा चलती रहेगी वहां दिक्कत नहीं किन्तु जिन इलाकों में रात को हवा शांत हुई वहां समस्या आ सकती है क्योंकि पत्तों पर पड़ी ओस की बूंदे बर्फ के रूप में जम जाएगी जिससे फसल के पत्ते झुलस जायेगे इस घटना को पाला पड़ना कहा जाता है।

इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु अब 06 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

source : digitaldarbar

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment