मध्यप्रदेश में किसानो को भैंस पालने पर सरकार से मिल रही 75% सब्सिडी

किसान इस प्रकार करें आवेदन

मध्यप्रदेश में किसान ‘मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना’ के अंतर्गत मुर्रा नस्ल की भैंस को खरीदने हेतु 75% तक की सब्सिडी दी जा रही है

इस योजना का उद्देश्य दूध उत्पादन के साथ साथ स्वरोजगार बढ़ाने का है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छोटे माध्यम वर्गीय किसानो को इसका लाभ अधिक से अधिक मिले

 

योजना का क्या लाभ है…?

‘मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना’ के अंतर्गत 2 मुर्रा भैंसों को खरीदने पर किसानो को लगभग 3 लाख रूपये तक की मदद प्रदान की जा रही है

इसमें भी अनुसूचित जनजाति व जनजाति वर्ग के किसानो को 75% तक की सब्सिडी और सामान्य वर्ग के किसानो को 50% तक की सब्सिडी मिलती है

 

इस योजना का उद्देश्य क्या है…?

इस योजना के माध्यम से सरकार का छोटे किसानो के स्वरोजगार के साथ साथ दूध का उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य है

खरगोन जिले के कई किसानो द्वारा इस योजना का लाभ उठाया जा रहा है, जिससे उनकी आय में भी अच्छी वृद्धि हुई है

अगर आप भी पशुपालन/भैंसों का पालन करके पैसा कमाना चाहते है तो इस योजना के माध्यम से कर सकते है

 

मुर्रा नस्ल की भैंस की खासियत

हमारे देश में सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्लों में से एक मुर्रा भैंस को माना जाता है, यह भैंस रोजाना १२ से 15 लिटर तक दूध देती है

इस भैंस के दूध में कई पोषक तत्व होते है, साथ ही बाजार में इसके दूध की कीमत भी अच्छी मिलती है

 

योजना का लाभ कौन ले सकता है…?

इस योजना में लाभ लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से 60 साल के बिच होना चाहिए

साथ ही इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पशुओ का देखभाल करने व पशुओ को रखने के लिए अच्छी व्यवस्था होना चाहिए

 

आवेदन हेतु जरुरी कागजात
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

 

कैसे कर सकते है आवेदन…?

इस योजना में आवेदन करने के लिए mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है

साथ ही किसान भाई अपने पास के सहकारी पशु चिकित्सालय या जनसेवा केंद्र से मदद ले सकते है

किसानों को इन दामों पर मिलेगी यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अन्य खाद