हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं स्मार्ट सीडर यंत्रों के आवेदन दिनांक 24 जुलाई 2025 से आमंत्रित किये जा रहे है।
प्राप्त आवेदनों के आधार पर लक्ष्य निर्धारण किया जावेगा एवं पृथक से लॉटरी की सूचना प्रकाशित की जावेगी।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा।
धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।
- कृषि यंत्र हैप्पी सीडर हेतु राशि रू. 4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र सुपर सीडर हेतु राशि रू. 4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र स्मार्ट सीडर हेतु राशि रू. 4500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज?
योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
जिनकी आवश्यकता किसानों को आवेदन करते समय एवं लॉटरी में चयन होने के बाद सत्यापन के समय होगी।
वे इस प्रकार हैं:-
- आधार कार्ड की कॉपी,
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक, जिस पर OTP एवं सभी आवश्यक सूचना SMS द्वारा भेजी जाएगी),
- बैंक पासबुक के पहले पेज की छायाप्रति,
- डिमांड ड्राफ्ट (डी.डी.),
- खसरा/खतौनी या बी-1 की नकल,
- ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि।
अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें
10 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला PM Kisan का लाभ, क्या आप भी हैं पात्र?