किसान खुद कर सकेंगे पंजीयन
सभी कपास किसानों को यह सूचित किया जाता है कि भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCI) द्वारा कपास किसानों की सुविधा हेतु “कपास किसान” नामक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित की गयी है,
जिसके माध्यम से वह कपास मौसम 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के अंतर्गत आधार आधारित स्वयं पूर्व-पंजीकरण कर अपना कपांस विक्रय कर सकेंगे।
“कपास किसान” एप 30 अगस्त 2025 से गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल IOS पर उपलब्ध है।
स्व-पंजीकरण की प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 30 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी।
पंजीकरण हेतु किसान भाइयों से अनुरोध है कि निम्नलिखित दस्तावेजो को तैयार रखें :
- वैध भूमि अभिलेख, जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हों।
- कपास फसल की बुवाई क्षेत्र से संबंधित अभिलेख, जो स्थानीय राजस्व विभाग/कृषि विभाग/कृषि विस्तार विभाग द्वारा प्रमाणित हो।
- मान्य आधार कार्ड, जिसमें मोबाइल नंबर अपडेट हो एवं बैंक खाते से आधार सीडिंग की गई हो।
सभी पात्र कपास किसानों से अनुरोध है कि आगामी कपास मौसम 2025-26 में MSP योजना का लाभ उठाने हेतु OTP आधारित पंजीकरण समय पर पूर्ण करें।
अधिक जानकारी के लिए किसानगण निकटतम कपास खरीद केंद्र/कृषि उपज मंडी समिति (APMC) से संपर्क कर सकते हैं।
यह सूचना कपास किसानों के हित में जारी की जाती है।