हर लाडली बहना को मिलेंगे 1250 रुपये
सीएम मोहन यादव आज झाबुआ से लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी करेंगे. किस्त जारी होने में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं.
लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज यानी 12 सितंबर शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाडली बहनों को 28वीं किस्त जारी करेंगे.
सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को 1541 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि ट्रांसफर करेंगे.
किस्त जारी होने में कुछ घंटों का समय ही शेष है. साथ ही सीएम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 53.48 लाख से अधिक हितग्राहियों को 320.89 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर करेंगे.
गैस सिलेंडर रिफिल की राशि भी होगी जारी
कार्यक्रम से सीएम पीएम उज्ज्वला योजना और गैर-उज्ज्वला श्रेणी की लाडली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजना के तहत 31 लाख से ज्यादा पंजीकृत बहनों को गैस रिफिल पर 450 रुपये की सहायता के रूप में 48 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.
लाडली बहनों को 28वीं किस्त के रूप में 1250 रुपये की किस्त मिलेगी.
अगले महीने से मिलेंगे 1500 रुपये
वहीं, सीएम मोहन यादव के पूर्व में किए गए ऐलान के अनुसार, अगले महीने दीपावली के समय आने वाली भाई दूज की तिथि से हर लाडली बहना को 1500 रुपये मासिक किस्त मिलेगी.
आने वाले समय में यह राशि और बढ़ाई जाएगी. बयान के मुताबिक, अगले 5 सालों में यह राशि 3000 रुपये महीना कर दी जाएगी.
कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन

