गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने गेहूं की अगेती और समय पर बुआई के लिए उपयुक्त टॉप किस्मों की जानकारी साझा की है।
किसान अपने क्षेत्र के अनुसार उपयुक्त किस्म का चयन कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
खेती में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए उन्नत किस्मों के बीजों का होना अतिआवश्यक है, क्योंकि उन्नत किस्मों के बीजों की पैदावार अधिक होने से जहाँ उत्पादन बढ़ता है तो वहीं कीट-रोगों का प्रकोप कम होने से खेती की लागत भी घटती है।
ऐसे में किसानों को अधिक उत्पादन के लिए उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीजों का ही चयन करना चाहिए ताकि कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त की जा सके।
इस कड़ी में भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने रबी सीजन 2025 के लिए विशेष सलाह जारी की है।
जिसमें देश के विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के लिए उपयुक्त गेहूं की उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी दी गई है।
किसान अपने क्षेत्र के अनुसार गेहूं की उन्नत किस्मों का चयन कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
यहाँ बता दें कि गेहूं की अगेती बुआई का समय नवंबर महीने का पहला सप्ताह होता है तो वहीं समय पर बुआई का समय 20 नवंबर तक होता है।
अगेती बुआई के लिए गेहूं की टॉप किस्में
गेहूं अनुसंधान संस्थान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ भाग और पश्चिम यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में गेहूं की अगेती बुआई का समय नवम्बर के पहले सप्ताह तक रहता है।
इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान कोटा डिवीजन एवं पश्चिम यूपी (NWPZ क्षेत्र) के किसान सिंचित अवस्था एवं अगेती गेहूं की बुआई के लिए DBW 187, DBW 303, WH 1270, DBW 327, DBW 322, PBW 872, DBW 370, DBW 371 एवं DBW 372 आदि किस्म का चयन कर सकते हैं।
वहीं मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान (CZ क्षेत्र) के किसान सिंचित और अगेती बुआई के लिए DBW 187, DBW 303, DBW 327 एवं JW 543 आदि किस्मों का चयन कर सकते हैं।
समय पर बुआई के लिए उपयुक्त गेहूं की टॉप किस्में
- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान पश्चिम यूपी (NWPZ) क्षेत्र में आने वाले किसान सिंचित और समय पर बोई जाने वाली किस्मों DBW 187, DBW 222, HD 3046, PBW 826, PBW 3226, HD 3086, HD 3386, HD 3411, WH 1105, DBW 296 तथा WH 1402 आदि में से किसी का चयन कर सकते हैं।
- पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और झारखंड (NEPZ क्षेत्र) में रहने वाले किसान सिंचित और समय पर बुआई के लिए उपयुक्त किस्मों DBW 187, PBW 826, HD 3411, DBW 222, HD 3086, K 1006, DBW 386, DBW 252 तथा HD 3293 में से किसी भी किस्म का चयन कर सकते हैं।
- मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान (CZ क्षेत्र) में रहने वाले किसान सिंचित और समय पर बुआई के लिए उपयुक्त किस्मों DBW 303, DBW 187, HI 1636, HI 1650, MACS 6768, JW 366, JW 547, HI 8759, HI 8830, DBW 110 तथा CG 1040 में से किसी भी किस्म का चयन कर सकते हैं।
- महाराष्ट्र और कर्नाटक (PZ क्षेत्र) में रहने वाले किसान सिंचित और समय पर बुआई के लिए उपयुक्त किस्मों DBW 168, DBW 443, MACS 6478, UAS 304, MACS 6222, MACS 4100, PBW 891 एवं WH 1306 में से किसी भी किस्म का चयन कर सकते हैं।
