भावांतर योजना: 13 नवंबर के लिए सरकार ने जारी किया सोयाबीन का मॉडल रेट

सरकार ने भावांतर योजना के तहत मंडियों में सोयाबीन की उपज बेचने वाले किसानों के लिए 13 नवंबर 2025 के दिन मॉडल रेट 4130 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।

किसानों को सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भावांतर योजना 2025 शुरू की गई है।

योजना के तहत सोयाबीन की खरीद 24 अक्टूबर 2025 से प्रारम्भ की जा चुकी है वहीं सोयाबीन के मॉडल रेट 7 नवंबर से ही प्रतिदिन जारी किए जा रहे हैं।

इस कड़ी में भावांतर योजना 2025 अंतर्गत मंडियों में सोयाबीन बेचने वाले किसानों के लिए गुरुवार, 13 नवंबर 2025 को 4130 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है।

यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में बेची है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।

 

मॉडल रेट में हो रही है वृद्धि

सरकार द्वारा 7 नवंबर से ही प्रतिदिन सोयाबीन के मॉडल रेट तय किए जा रहे हैं। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था।

इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए तथा 12 नवंबर को 4077 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।

जिसके बाद 13 नवंबर को सोयाबीन का मॉडल रेट 4130 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया है।

इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP 5328 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

वहीं एमपी सरकार द्वारा 13 नवंबर के दिन सोयाबीन का तय किया गया मॉडल रेट 4130 रुपए प्रति क्विंटल है।

अब किसानों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP एवं मॉडल रेट के अंतर की राशि, जो कि लगभग 1198 रुपए बनती है वह जारी की जाएगी।

सब्सिडी पर ग्राउंडनट डिकारटीकेटर – मूंगफली छिलक(शक्तिचलित)