डिजिटल दरबार द्वारा प्रेषित
किसान भाइयो बंगाल की खाड़ी में बना हुआ सर्कुलेशन धीरे-धीरे ताकतवर होता जा रहा है।
पिछली पोस्ट के अनुरूप आज मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम के कई जिलों में बादलों का आना-जाना लगा रहा। यह बादल पूर्वी जिलों को भी कवर करेंगे।
बंगाल की खाड़ी में बने इस सिस्टम का तूफान में तब्दील होना जायज है तथा इस तूफान का लैंड फॉल उड़ीसा आंध्र प्रदेश के आसपास होगा।
चूंकि मध्य प्रदेश में इस तूफान का प्रत्यक्ष कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है किंतु नमी वाली उत्तरी हवाओ तथा क्षेत्रीय वातावरण की नमी के कारण 5,10 मिनिट बारिश किसी भी जिले में हो जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
जिन मित्रो के यहां वैवाहिक कार्यक्रम है वे मौसम को देखकर करे।
Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!
