क्या है फार्मर आईडी जिसके न बनवाने पर अटक सकते हैं किस्त के पैसे?

किसान भाई यहां जानें

अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको फार्मर आईडी बनवाना जरूरी हो जाता है। इसके न बनवाने पर आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

देश में कई तरह की सरकारी योजनाएं चल रही हैं क्योंकि आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, गरीब वर्ग से आते हैं, जो जरूरतमंद हैं आदि।

इसलिए हमारे देश में आज भी कई सारी योजनाओं का संचालन होता है। इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में देने का प्रावधान है।

अब तक योजना की कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है और अब बारी 22वीं किस्त की है, लेकिन क्या आप जानते हैं आपको योजना के तहत मिलने वाली किस्त का लाभ करवाने के लिए फार्मर आईडी बनवाना जरूरी होता है?

अगर आप इसे नहीं बनवाते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं फार्मर आईडी क्या है और आप इसे कैसे बना सकते हैं। 

किसान अगली स्लाइड्स में फार्मर आईडी के बारे में जान सकते हैं…

 

क्या होती है फार्मर आईडी?

  • दरअसल, फार्मर आईडी किसानों की एक डिजिटल पहचान होती है। इसमें किसानों की जमीन से लेकर खाद, फसल, पशुपालन की जानकारी और आय से जुड़ी चीजें होती हैं। इससे फर्जी किसानों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने में मदद मिलती है। साथ ही ये फार्मर आईडी बनवाना जरूरी है।

 

कैसे बनाएं फार्मर आईडी?

स्टेप 1

  • सबसे पहले यूजर आईडी बनाएंगे जिसके लिए पहले अपने राज्य के AgriStack Portal पर जाना है यहां पर ‘Create New User’ पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आधार नंबर भरें और फिर केवाईसी पूरी करें। साथ ही शर्त पर सहमति देकर फॉर्म सबमिट कर दें
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरी करें और फिर से मोबाइल नंबर भरकर आए हुए ओटीपी से वेरिफाई करें

स्टेप 2

  • फिर नया पासवर्ड बनाकर सेव करें और अब आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार है जिससे लॉगिन करें
  • लॉगिन होने के बाद अपनी अकाउंट की जानकारी भरें और ‘Farmer Type’ में ‘Owner’ चुन लें
  • फिर आपको ‘Fetch Land Detail’ पर क्लिक करना है और अपना खसरा नंबर समेत जमीन की बाकी मांगी गई जानकारी भर देनी है
  • आपके पास एक से अधिक खेत होने पर भी सभी जानकारी यहां देनी होती है

स्टेप 3

  • फिर वेरिफिकेशन कर लें और इसके बाद ‘Social Registry Tab’ को खोल लें, जहां पर फैमिली आईडी या फिर राशन कार्ड की जानकारी दें
  • इसके बाद आपको ‘Department Approval में Revenue Department’ चुनना है
  • फिर आपको ‘Consent’ पर टिक मार्क कर अपने डिजिटली साइन करने हैं
  • अब अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है और बाकी सबकुछ सही रहता है, तो जल्द ही आपकी फार्मर आईडी बन जाती है

Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!