इन मामलों में बड़े फैसलों की उम्मीद
साल 2025 खत्म हो गया है और अब हर कोई उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है 2026 को.
बात उम्मीद की हुई तो किसान का जिक्र तो करना ही होगा, क्योंकि किसान का काम मेहनत के साथ-साथ उम्मीद पर भी टिका होता है.
उम्मीद अच्छे मौसम की, उम्मीद अच्छी योजनाओं की, फसल के अच्छे दाम की, नई सरकारी पहलों की, इसलिए हम आपको अब बताने वाले हैं कि ये नया साल किसानों के लिए क्या नई उम्मीदें लेकर आ रहा है.
आने वाले साल 2026 में सरकार कौन सी नई योजनाएं लाने वाली है और किसानों को इस नए साल में कौन सी अच्छी खबरें मिलने वाली हैं.
चलिए जान लेते हैं…
PM किसान योजना
2026 में किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है.
अभी किसानों को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं, लेकिन 2026 में यह रकम बढ़कर 8,000 या 10,000 रुपये तक हो सकती है.
इससे छोटे और गरीब किसानों को खेती के खर्च में मदद मिलेगी.
नया बीज कानून
इस साल खेती के लिए सबसे बड़े कामों में से एक नया बीज कानून आने वाला है. सरकार आने वाले बजट सत्र में नया बीज कानून पेश करेगी, जिससे किसानों को बहुत बड़े स्तर पर फायदा होगा.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार संसद के अगल बजट सत्र में बीज अधिनियम और नकली खाद और उर्वरक पर रोक लगाने से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयक लाने जा रही है.
दाल किसानो के लिए खुशखबरी
इस साल सरकार दलहन मिशन के तहत दलहन की खेती करने वाले किसानों का विशेष खयाल रखेगी… सरकार ने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए ₹11,440 करोड़ का बजट आवंटित किया है.
सरकार का मिशन है कि घरेलू दाल उत्पादन को लगभग 350 लाख टन तक बढ़ाया जाए और दालों की खेती को 310 लाख हेक्टेयर तक फैलाया जाए.
दलहन मिशन के लिए अब सरकार तुअर, उड़द और मसूर जैसी प्रमुख दालों के लिए 100% MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद सुनिश्चित करेगी, और दाम भी अच्छे देने का प्रयास करेगी.
न्यूनतम समर्थन मूल्य
सरकार 2026 में किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और मजबूत तरीके से देगी.
इससे किसानों को गेहूं, धान, दाल और तिलहन जैसी फसलों का सही दाम मिलेगा और नुकसान नहीं होगा.
फसलों के लिए MSP व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. दलहन, तिलहन और मोटे अनाज में गारंटीड खरीद का दायरा बढ़ेगा ये भी सरकार ने कहा है.
इसमें सबसे अहम ये होगा कि मूल्य स्थिरीकरण कोष के जरिए बाजार के उतार-चढ़ाव से किसानो को सुरक्षा मिलेगी.
फसल बीमा योजना
2026 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को और आसान बनाया जाएगा. अब नुकसान होने पर किसानों को बीमा का पैसा जल्दी मिलेगा.
बाढ़, सूखा या ओलावृष्टि से फसल खराब होने पर किसानों को सीधी मदद मिलेगी. फसल बीमा योजना में क्लेम सेटलमेंट तेज़ होंगे.
आपदा प्रभावित किसानों को तुरंत राहत और साथ ही मौसम आधारित बीमा मॉडल भी तैयार किया जाएगा.
डिजिटल किसान कार्ड योजना
इस साल किसानों को डिजिटल किसान कार्ड दिया जाएगा. इस कार्ड से किसान अपनी जमीन, फसल, बीमा और सब्सिडी की जानकारी मोबाइल पर देख सकेंगे.
साथ ही सरकारी मदद जल्दी और सीधे किसानों तक पहुंचेगी. सरकार का इस साल डिजिटल और स्मार्ट खेती पर जोर रहेगा.
डिजिटल कृषि मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों की डिजिटल पहचान बनाई जाएगी. जिसके तहत फसल डेटा और मौसम आधारित सलाह मिलेंगे.
फ्री और सस्ती बिजली
सरकार 2026 में किसानों को खेती के लिए मुफ्त या बहुत सस्ती बिजली देने की योजना को और बड़ा करेगी. इससे सिंचाई का खर्च कम होगा और किसान आसानी से फसल की सिंचाई कर सकेंगे.
इसके अलावा “हर खेत को पानी” लक्ष्य के तहत जल संरक्षण परियोजनाएं लाई जाएंगी. साथ ही सूक्ष्म सिंचाई को और बढ़ावा दिया जाएगा.
Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!
