खेती के साथी को बनाएं दमदार : सर्दी के मौसम में ट्रैक्टर स्टार्ट न हो तो ऐसा करें

सर्दी के मौसम में ट्रैक्टर की देखभाल चुनौती बन जाती है। कम तापमान के कारण ट्रैक्टर को स्टार्ट करने में दिक्कत, इंजन ऑयल ऑयल का का गाढ़ा गाढ़ा। होना और बैटरी का डिस्वार्ज होना जैसी समस्याएं आती हैं।

‘खेती के साथी’ को इस मौसम में भी दमदार बनाए रखने खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

अगर गैराज या शेड है, तो ट्रैक्टर को वहीं पार्क करें। थोडे गर्म तापमान में इंजन, बैटरी और ईंधन सभी अच्छे से काम करते हैं।

यदि गैराज बहुत गर्म नहीं भी है, तो भी खुले में रखने की तुलना में यह काफी मददगार साबित होता है।

 

स्टार्ट करने के बाद 10 मिनट तक खड़ा छोड़ दें

सुबह या लंबे समय बाद ट्रैक्टर स्टार्ट करने पर उसे तुरंत काम में न लगाएं। ट्रैक्टर को स्टार्ट करने के बाद 10 मिनट तक खड़ा छोड़ दें।

इससे इंजन ऑयल सामान्य अवस्था में आ जाएगा और पुर्जा की टूट-फूट का खतरा कम होगा। इसके साथ ही बैटरी को चार्ज करते रहें, ताकि उसकी क्षमता पूरी बनी रहे।

सुबह की धूप इंजन के हुड को गर्म कर देती है, जिससे इंजन थोडी देर बाद आसानी से चालू हो जाता है।

 

इंजन ऑयल हो ऐसा

ठंड में सामान्य इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे इंजन को स्टार्ट करने और पुर्जों को चिकनाई देने में मुश्किल होती है।

सर्दी में ‘मल्टी-ग्रेड’ या ‘कम विस्कोसिटी’ वाले इंजन ऑयल का उपयोग करें। स्टार्टिंग आसान होती है। इंजन पर दबाव कम पड़ता है।

 

कूलिंग सिस्टम की बात

कूलिंग सिस्टम में एंटी-फ्रीज (कूलेंट) की मात्रा की जांच करें। सुनिश्चित करें कि यह पर्याप्त है, ताकि पानी जमने न पाए। टायरों का प्रेशर कम होने से ट्रैक्टर को चलने में ज्यादा जोर लगाना पड़ता है।

टायरों का प्रेशर नियमित रूप से स्तरीय बनाए रखें। डीजल टैंक आधा या उससे ज्यादा भरकर रखें। डीजल में ‘एंटी-जेल’ एडिटिव का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

तो बैटरी निकाल लें

सर्दी में बैटरी की क्षमता कम हो जाती है। इसलिए बेहतर है कि जब ट्रैक्टर उपयोग में न हो, तो बैटरी निकालकर किसी गर्म स्थान पर रख दें।

बैटरी ठंड से प्रभावित नहीं होगी। जरूरत पर ट्रैक्टर आसानी से स्टार्ट हो जाएगा।

Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!