क्या सरकार बजट से पहले जारी कर सकती है 22वीं किस्त?

पीएम किसान योजना की अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है। वहीं, अब बारी 22वीं किस्त की है, लेकिन क्या ये किस्त बजट-2026 जारी होने से पहले आ सकती है या बाद में?

राज्यों की अलग-अलग सरकारें हों या फिर केंद्र की सरकार, ये सभी अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चला रहे हैं।

इसमें कई अलग-अलग तरह की योजनाएं शामिल हैं जिनमें से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसे भारत सरकार चलाती है।

दरअसल, केंद्र की इस योजना के जरिए उन किसानों की आर्थिक मदद की जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो छोटे किसान हैं।

इस योजना के जरिए साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, इस बार फरवरी में सरकार बजट पेश करेगी।

ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या बजट आने से पहले सरकार 22वीं किस्त जारी कर सकती है या बजट के बाद?

तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं…

 

कितनी किस्त आ चुकी हैं अब तक?

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है
  • अब बारी योजना की 22वीं किस्त की है
  • योजना की हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है

 

क्या बजट से पहले आ सकती है 22वीं किस्त?

  • पीएम किसान योजना की हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है
  • 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी हुई थी जिस हिसाब से 22वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी 2026 में हो रहा है
  • इसलिए माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है यानी बजट के बाद
  • हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है

 

क्या पोर्टल पर है कोई जानकारी?

  • पीएम किसान योजना का आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in है
  • सरकार की तरफ से अभी यहां पर 22वीं किस्त जारी होने की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है
  • जारी हो चुकी 21वीं किस्त की तारीख ही अभी पोर्टल पर नजर आ रही है

 

कितने पैसे मिलेंगे 22वीं किस्त में?
  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है
  • इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है
  • 22वीं किस्त में भी किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए जाएंगे
  • डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचते हैं किस्त के पैसे

Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!