किसानों को अब 5 रुपए में मिलेगा स्थायी बिजली कनेक्शन

पहले अस्थाई में हर 3 माह में साढ़े 8 हजार लगते थे

सीएम ने किया ऐलान सरकार खरीदेगी सौर ऊर्जा, नकद भुगतान होगा

प्रदेश के किसानों को अब सिर्फ 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को सीएम हाउस में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

योजना की शुरुआत सोमवार से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करेगी। फिर इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

इससे प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक छोटे किसानों को लाभमिलेगा। अब तक उन्हें अस्थाई कनेक्शन लेना पड़ता था, जो 3 महीने का होता था।

इसके लिए उन्हें साढ़े 8 हजार रुपए खर्च पड़ते थे। अब स्थाई कनेक्शन से सालाना बिजली बिल अधिकतम 7500 रुपए ही आएगा।

 

सालाना बिजली खर्च आधा रह जाएगा

बार-बार कनेक्शन लेने से मुक्ति मिलेगी – सालाना बिजली खर्च आधा रह जाएगा। यह योजना 2018 तक लागू थी, पर बाद में बंद कर दी गई। सीएम ने इसे दोबारा चालू करने का ऐलान किया है।

कनेक्शन कैसे मिलेगा पहले 5 रुपए की रसीद कटेगी – इसके अलावा 1200 रुपए सिक्योरिटी डिपोजिट लगेगा। जब कनेक्शन कटवाना हो तो 1200 रुपए वापस मिल जाएंगे।

 

3 साल में किसानों को 30 लाख सोलर पंप देंगे

सीएम ने ऐलान किया कि 3 साल में किसानों को 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। हर साल 10 लाख पंप देंगे।

किसान सौर ऊर्जा से जो बिजली पैदा करेंगे, उसे सरकार खरीदेगी और नगद भुगतान करेगी। 3 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप की कुल कीमत का सिर्फ 5% किसानों को देना होगा।

5 से 7.5 हॉर्स पॉवर तक के सोलर पंप के लिए कुल कीमत का सिर्फ 10% ही देना होगा।

किसानों को गेहूं की MSP खरीद पर मिलेगा 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment