हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सब्सिडी पर आम एवं अमरुद उच्च घनत्व की ड्रिप सिंचाई सहित खेती के लिए आवेदन करें

आम एवं अमरुद उच्च घनत्व ड्रिप सिंचाई सहित खेती पर अनुदान

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को बागवानी फसलों (कैश क्रॉप) की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनुदान की व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागबानी विकास मिशन (MIDH) के तहत फल क्षेत्र विस्तार घटक के तहत आवेदन मांगे गए हैं। इस घटक में ऐसे किसान जो आम उच्य घनत्व ड्रिप सहित एवं अमरुद उच्य घनत्व ड्रिप सहित खेती करना चाहते हैं आवेदन कर सकते हैं।

 

आम एवं अमरुद की आधुनिक खेती हेतु दिया जाने वाला अनुदान

योजना के तहत किसानों को 40 से 50 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान हैं। किसानों को अनुदान सहायता 60:20:20 के अनुपात में तीन वर्षों में दिया जाना है। हितग्राही को कम से कम ¼ हैक्टेयर और अधिकतम 4 हैक्टेयर तक एक बार में अथवा खंड-खंड में रोपण पर अनुदान की पात्रता होगी फलदार फसलों पर किसानों को स्वयं के साधन से रोपण करने पर एवं बैंक ऋण पर भी प्रावधान अनुसार अनुदान देय होगा ।

 

यह भी पढ़े : 20 लाख से अधिक किसानों को जल्द किया जायेगा फसल बीमा राशि का भुगतान

 

लक्ष्य सम्बन्धी जानकारी 

आम उच्य घनत्व ड्रिप सहित अनुदान हेतु किसान आवेदन

आम उच्य घनत्व ड्रिप सहित आगर-मालवा, इंदौर, दमोह, पन्ना, छिंदवाड़ा सभी वर्ग
अशोकनगर,  बुरहानपुर, खण्डवा, रायसेन, सीधी, रीवा, ग्वालियर, गुना, बैतूल सामान्य
बैतूल, अलीराजपुर, अनुसूचित जनजाति
दतिया अनुसूचित जाति

 

 

अमरुद उच्य घनत्व ड्रिप सहित अनुदान हेतु किसान आवेदन

  जिला वर्ग
अमरुद  उच्य घनत्व ड्रिप सहित पन्ना, दमोह, छिंदवाड़ा, इंदौर, गुना, नीमच, राजगढ़, होशंगाबाद, रतलाम सभी वर्ग
बुरहानपुर, खण्डवा, छतरपुर,  बैतूल, रायसेन, टीकमगढ़, सागर, सीधी, मंदसौर, आगर-मालवा, अशोकनगर,उज्जैन सामान्य
दतिया, उज्जैन, आगर-मालवा, अशोकनगर अनुसूचित जाति

नोट:- उपरोक्त दर्शाय गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा

 

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एकीकृत बागबानी विकास मिशन (MIDH) योजना का लाभ लेने के लिए फोटो, आधार नम्बर, खतोनी की प्रति, बैंक पासबुक एवं जाती प्रमाण पात्र होना चाहिए। किसान योजना से जुडी कसी भी तरह की जानकारी के लिए जिले के उप/सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग या विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : कीट-रोग एवं बारिश से हुए फसल नुकसान का मुआवजा

 

अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें

फल क्षेत्र विस्तार योजना लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं। मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं

 

आम एवं अमरुद उच्च घनत्व ड्रिप सिंचाई सहित खेती पर अनुदान हेतु आवेदन के लिए क्लिक करें

 

 

शेयर करे