सीएम मोहन यादव ने किसानों को गेहूं खरीद पर बोनस देने का भी ऐलान किया है. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का ऐलान किया था.
अब सरकार किसानों से 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेगी. साथ ही प्रति क्विंटल 175 रुपए बोनस भी दिया जाएगा. इस हिसाब से गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा.
मध्य प्रदेश सरकार किसानों को लेकर लगातार घोषणाएं कर रही है. बालाघाट में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने एमपी के चावल उत्पादक किसानों को एक और सौगात दी है.
चावल उत्पादक किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि धान की खेती के लिए प्रोत्साहन राशि 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई है. इस घोषणा से प्रदेश के लाखों किसानों को फायदा होगा.
गेहूं पर बोनस का भी ऐलान
सीएम मोहन यादव ने किसानों को गेहूं खरीद पर बोनस देने का भी ऐलान किया है. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने का ऐलान किया था.
अब सरकार किसानों से 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेगी. साथ ही प्रति क्विंटल 175 रुपए बोनस भी दिया जाएगा. इस हिसाब से गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा.
किसानों को होगा फायदा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि धान की उपज करने पर पात्र धान उत्पादक किसानों को 4 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त राशि प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.
राज्य सरकार संकल्प पत्र के अनुरूप जनकल्याण के लिए लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है.
इससे पहले भी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केन बेतवा नदी लिंक परियोजना पर काम किया जा रहा है.
यह परियोजना भी किसानों के लिए कृषि उत्पादन बढ़ाने में मददगार साबित होगी.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस तरह की परियोजनाएं प्रदेश की समृद्धि में महत्वपूर्ण होंगी. उन्होंने धान उपार्जन पर प्रोत्साहन राशि के लिए भी प्रदेश के किसानों को बधाई दी.