हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पहले ही दिन बिकने आई एक लाख रुपए कीमत की बैल जोड़ी

नगर परिषद द्वारा आयोजित संत बुखारदास एवं गुलाबदास बाबा का मेला सोमवार से प्रारंभ हुआ।

पशु खरीदी-बिक्री के लिए ख्यात इस मेले में पहले ही दिन एक किसान बैल जोड़ी लेकर पहुंचा।

उसने इस जोड़ी की कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है। हालांकि पहले दिन किसी ने बोली नहीं लगाई।

 

पशुओं की संख्या में काफी इजाफा

बैल जोड़ी लेकर आए ग्राम खुटलाकला के अंतर सिंह राजपूत ने बताया 15 दिन पूर्व राजस्थान से यह बैल खरीदकर लाया हूं।

फिलहाल इनकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए रखी है। हालांकि मशीनी दौर में खेती में बैलों का उपयोग कम हो गया है लेकिन कुछ किसान अब भी सोयाबीन-कपास में बैलों से ही कुलपा (खरपतवार) निकालते हैं।

कई लोग शौकिया तौर पर भी बैलों को रखते हैं। बैलों की खरीदी उनकी कद-काठी और दांत देखकर की जाती है।

कुछ लोग बैलों को गाड़ी में जोतकर उनकी दौड़ भी देखते हैं। इसके बाद ही सौदा तय होता है।

इस सप्ताह मेले में पशुओं की संख्या में काफी इजाफा होगा।

Source: dainikbhaskar

 

शेयर करें