हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

स्वचलित रीपर एवं रीपर कम बाइंडर के जिलेवार लक्ष्य जारी

स्वचलित रीपर एवं रीपर कम बाइंडर के जिलेवार लक्ष्य जारी

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर स्वचलित रीपर एवं रीपर कम बाइंडर के जिलेवार लक्ष्य जारी किए  जा रहे हैं ।

इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 20 जुलाई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक पोर्टल पर कृषकों  द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए  जा सकते  हैं।

प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 31 जुलाई 2020 को निकाली  जायेगी, चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।

 

स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम के लक्ष्य जारी – 

वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पीएमकेएसव्हाय योजना में  सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं ।

इन लक्ष्यों के विरुद्ध  दिनांक 01 अगस्त 2020 से 10 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे।

प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 11 अगस्त 2020  को निकाली  जायेगी, तत्पश्चात  चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची सायं  05 बजे  पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।

 

यह भी पढ़े : किसान स्वचलित रीपर एवं रीपर कम बाइंडर कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

 

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने ‘मांग अनुसार’ श्रेणी में उपलब्ध कृषि यंत्रों की सूचना जारी की है , जिसके अनुसार कृषक यदि निम्नांकित यंत्रों  को लेने के इच्छुक हैं,  तो वे अपने अभिलेखों (भूमि के लिए B1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है।

उल्लेखनीय है कि इन यंत्रों  हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा.

 

सूची में शामिल यंत्र मांग अनुसार श्रेणी में इस प्रकार हैं –

1. पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर 

2. पावर हैरो 

3. रेक

4. बेलर

5. न्यूमेटिक प्लांटर

6. हैप्पी सीडर / सुपर सीडर

 

लेकिन  बैकहो ट्रैक्टर चलित (35 H.P) से अधिक ट्रैक्टर  हेतु लक्ष्य पूर्ण हो चुके हैं , इसमें अब नवीन आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जाएंगे।

 

शेयर करे