हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मल्टीक्रॉप थ्रेशर और अन्य यंत्रों के लिए आवेदन आज आखिरी

कृषि यंत्र

 

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , मध्यप्रदेश ,भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु कृषि यंत्र “मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं “चीसल प्लाऊ” के आवेदन करने की अवधि दिनांक 29 नवंबर 2022 से बढ़ाकर 06 दिसंबर 2022 कर दी गई है।

 

कितना अनुदान मिलेगा

मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है।

इसमें  किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

 

कृषक अपने आवेदन दिनांक 6 दिसंबर 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

“मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं चीसल प्लाऊ हेतु प्राप्त आवेदनों की लॉटरी दिनांक 07 दिसंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे से सम्पादित की जायेगी तथा चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 04 बजे प्रदर्शित की जावेगी।

 

कृषि यंत्र चिसल प्लाऊ के आवेदन हेतु  डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की आवश्यकता नहीं है।

 

आवेदन कहाँ करें

कृषि यंत्रों के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन के बाद ही जारी लक्ष्य के अनुसार किसानों का चयन किया जायेगा।

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं,

परन्तु किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें।

किसान अधिक जानकारी के लिए अपने ज़िले के कृषि विभाग या कृषि यंत्री कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं या कृषि अभियांत्रिकी संचानलाय के पोर्टल https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर देख सकते हैं।

आवेदन करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://dbt.mpdage.org/

शेयर करे