कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर के लिए आवेदन आमंत्रित

 

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी , मध्यप्रदेश शासन , भोपाल द्वारा   09 फरवरी 2024 दोपहर 12 बजे  से 15 फरवरी 2024 तक कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर के लिए  पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

इच्छुक कृषक आवेदन करने हेतु निर्धारित धरोहर राशि रु.10,000 /- का भुगतान Online Payment Gateway के माध्यम से कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध दिनांक 20 फरवरी 2024 को लॉटरी संपादित की जावेगी।

 

नोट:-

पोर्टल पर लॉटरी उपरांत जिन आवेदकों के नाम कंफर्म या प्रतीक्षा सूची में होंगे उनकी धरोहर राशि  प्रकरण के अंतिम निराकरण पश्चात  ही रिफंड की जाएगी

एवं जिन आवेदकों का चयन लॉटरी में नहीं होगा उनकी धरोहर राशि तत्काल रिफंड की जायेगी।

वहीं पोर्टल पर ऐसे आवेदन जिन पर लॉटरी दिनांक से पूर्व धरोहर राशि  के भुगतान की पुष्टीकरण बैंक स्तर से प्राप्त नहीं होती है तो ऐसे आवेदन पर कोई भी विचार नहीं किया जावेगा।

भुगतान की पुष्टि ना होने पर कृषक के द्वारा जमा की गई राशि  की जवाबदेही विभाग की नही होगी

अगर पेमेंट भुगतान का सेटलमेंट लॉटरी दिनांक या इसके पश्चात होता है तो कृषक को वह राशि नियमानुसार वापस कर दी जावेगी किंतु ऐसे प्रकरण लॉटरी में सम्मिलित नहीं होंगे।

 

शेयर करें

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment