इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने के लिए आवेदन करें

सब्सिडी पर मिलेंगे कृषि यंत्र

कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसानो के काम को आसान बनाने हेतु कई कृषि यंत्रो को खरीदने हेतु सब्सिडी दी जा रही है, इस पोस्ट में हम जानेंगे कौन से यंत्रो को सब्सिडी पर ले सकते है.

जिन किसानो को इस योजना के माध्यम से लाभ लेना है, वह आवेदन कर सकते है.

किसानो की आय को बढाने हेतु देश में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्रो को अनुदान पर देने हेतु किसानो से आवेदन मांगे गये है.

इन कृषि यंत्रो को किसान आसानी से खरीद सके इसलिए भारी सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

 

इन यंत्रो पर मिलेगी सब्सिडी

  • पैडी थ्रेशर/धान थ्रेशर,
  • मेज़ शेलर/मक्का थ्रेशर,
  • श्रेडर/मल्चर,
  • रीपर (ट्रेक्टर चलित) एवं
  • रीपर (स्वचालित)
  • दिए गये कृषि यंत्रो पर 40% से 50% तक की सब्सिडी जी जाती है

 

आवेदन हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नम्बर (जो आधार से connect हो)
  • बैंक पासबुक
  • डिमांड ड्राफ्ट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ट्रेक्टर का RC कार्ड

 

इस प्रकार देना होगा डिमांड ड्राफ्ट
  1. कृषि यंत्र पैडी थ्रेशर/धान थ्रेशर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  2. कृषि यंत्र मेज़ शेलर/मक्का थ्रेशर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  3. कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5500/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  4. कृषि यंत्र रीपर (ट्रेक्टर चलित) हेतु राशि रू. 3300/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
  5. कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित) हेतु राशि रू. 3300/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

 

कहाँ करें आवेदन…?

किसान अनुदान पाने के लिए आवेदन e कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते है.

किसान सीएससी सेंटर और एमपी ऑनलाइन केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते है, इस योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि अधिकारी से संपर्क करें.

डेयरी व्यवसाय के लिए सुनहरा अवसर, सरकार लोन पर दे रही सब्सिडी