बड़वानी जिले के ग्राम कुआं में रविवार शाम को केला उत्पादक किसानों की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के किसानों सहित चार प्रदेशों के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस दौरान केले के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव की समस्या को देखते हुए थोक भाव तय करने के लिए किसानों का बोर्ड बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में करीब एक हजार किसान शामिल हुए।
बैठक में बड़वानी, धार, खरगोन जिलों सहित महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश व कर्नाटक के किसान प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण, मौसम व व्यापारियों की मनमानी के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीं किसानों को उपज का उचित दाम भी नहीं मिल रहा। वर्तमान में तो कई जगह पर लागत भी नहीं निकल रही।
किसान गौरव जाट ने बताया कि केले के भाव तय करने के लिए बोर्ड का गठन करेंगे। वहीं व्यापारी द्वारा केले की उपज खरीदने पर वर्तमान में कोई लिखित सौदा नहीं होता है।
इसके लिए विचार किया गया है कि उपज का तौल होते ही एक सौदा चिट्ठी बने और किसान को निर्धारित राशि का चेक दिया जाए, ऐसी व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। आगे चलकर किसानों का एफपीओ भी बनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि किसान को उसकी उपज का बेहतर दाम मिल सके।
स्त्रोत : नईदुनिया
शेयर करे