मौसम परिवर्तनशील
समय-समय पर किसानों को मौसम की सटीक जानकारी देने वाले मालवा के मौसम विशेषज्ञ डिजिटल दरबार ने एक चर्चा में बताया है कि 9 से 15 अप्रैल तक प्रदेश में रुक रुक कर बादल आयेगे, जिससे मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है।
हालांकि बादलों के इस भ्रमण से प्रदेश में पश्चिमी दक्षिणी जिलों में कही थोड़ी बहुत बूंदाबांदी हो जाए तो ये कोई नई बात नहीं होगी।
किसान भाई यदि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने जा रहे है तो अपनी उपज को ढंक कर ले जाए।
इस वर्ष गर्मी पिछले 40 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है क्योंकि जिस प्रकार से प्रकृति का शोषण हम लोग कर रहे है उससे हर साल क्लाइमेट चेंज का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।
16 अप्रैल से स्थाई रूप से सुरज आग बरसाने वाला है इसलिए किसान भाई खेत दोपहर में काम करने से बचे।
साथ में स्कूल प्रशाशन से निवेदन है कि बच्चों को दोपहर पूर्व घर भेज देवे तथा बच्चों के पालक भी बच्चों पर ध्यान देवे।
अपने आंगन या खेत पर थोड़ा पानी बेजुबानों के लिए जरूर रखें क्योंकि जानवर अपनी जरूरत के लिए इंसान की तरह आंदोलन नहीं कर सकते है…
सभी से निवेदन है कि यह करें…
घर से निकले तो पूरे कपड़े पहन कर ओर मुंह बांध कर निकले। दोपहर में यात्रा करने से बचे।
अपने पालतू पशुओं को दिन में 3 या 4 बार अवश्य पानी पिलाए।
अगर संभव हो तो अपने खेत या आंगन या छत पर बेजुबानों के लिए थोड़ा पानी रखकर इंसानियत का परिचय देवे, क्योंकि ये बेजुबान अपने अधिकार के लिए मानव की तरह आंदोलन नहीं कर सकते है।
source : digitaldarbar
सिंचाई के लिए 1 लाख कूपों को डगवेल विधि से किया जाएगा रिचार्ज