मध्यप्रदेश में ठंड ने पकड़ा जोर, पारा लुढ़का

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाओं की वजह से दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं.

मध्य प्रदेश में अब मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार नवंबर का महीना ज्यादा ठंडा है.

बीते दिन प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही, यहां पारा 7.8 डिग्री दर्ज किया गया.

जबकि भोपाल में नवंबर महीने में 10 साल में तीसरी बार सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

 

गिरा रात का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाओं की वजह से दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में सर्दी का असर और भी तेज होगा. प्रदेश के लगभग सभी शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

 

इन पांच बड़े शहरों में गिरा रात का तापमान

प्रदेश के पांचों बड़े शहरों में रात का तापमान गिरा है.

  1. भोपाल में तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया.
  2. जबकि इंदौर में 13.9,
  3. ग्वालियर में 11.1,
  4. उज्जैन में 11.5 और
  5. जबलपुर में 11.0 डिग्री पारा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : MP सरकार ने शुरु किया राजस्व महाअभियान, किसानो के होंगे यह काम

 

पचमढ़ी में सबसे सर्द रात

  • प्रदेश के पचमढ़ी में सबसे सर्द रात रही, यहां तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया,
  • जबकि शाजापुर के गिरवर में 8.1,
  • शहडोल के कल्याणपुर में 9.1,
  • मंडला 9.1,
  • सीहोर 9.4,
  • शिवपुरी 9.4,
  • कटनी 9.7,
  • राजगढ़ 10.0,
  • नौगांव 10.0,
  • रीवा 10.4,
  • सतना 10.6,
  • मलाजखंड 10.8,
  • रायसेन 11.0 और
  • गुना में रात का तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया.

 

गर्म कपड़ों से सजे बाजार

प्रदेश में बढ़ रही सर्द हवाओं की वजह से सभी शहरों में गर्म कपड़ों के बाजार भी सज गए हैं.

राजधानी भोपाल में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर नेपाल और तिब्बती व्यापारियों ने गर्म कपड़ों की दुकानें लगाई है.

इसके साथ ही प्रदेश के अन्य शहर इंदौर, उज्जैन, सीहोर, देवास आदि में भी गर्म कपड़ों की दुकानें लग गई हैं.

यह भी पढ़ें : MP सरकार ने शुरु किया राजस्व महाअभियान, किसानो के होंगे यह काम

Leave a Comment