हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान भाई फसल चक्र में परिवर्तन कर अधिक उत्पादन करें – कृषि मंत्री श्री पटेल

 

मिलेगी 1 एकड़ में 1 लाख की फसल

 

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से आह्वान किया है कि फसल चक्र में परिवर्तन कर कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करें।

उन्होंने हरदा के ग्राम सिरकम्बा के किसान श्री गोकुल करोड़े का खेत में जाकर अभिनंदन किया।

 

फसल चक्र में परिवर्तन करना जरूरी

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जमीन की उर्वरा शक्ति को बनाएँ रखने और कम लागत में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये फसल चक्र में परिवर्तन करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यदि किसान भाई फसल चक्र में परिवर्तन करेंगे तो उन्हें निश्चित ही लाभ मिलेगा।मंत्री श्री पटेल ने श्री गोकुल भाई के खेत में जाकर चर्चा की।

 

फसल चक्र परिवर्तन से लाभ

गोकुल भाई ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में इस बार चने की बुआई की। इसमें अधिकतर दो बार पानी देने पर ही 12 से 14 क्विंटल की फसल पर एक एकड़ में एक लाख की फसल प्राप्त होगी।

श्री गोकुल ने बताया कि अगर गेहूँ की फसल लेते तो खेत में कम से कम चार बार पानी देना होतापरिश्रम भी अधिक करना पड़तालागत भी अधिक आती और 20 क्विंटल की फसल पर भी अधिकतम 40 हजार रूपये ही प्राप्त होते।

उन्होंने बताया कि फसल चक्र परिवर्तन से उन्हें लाभ प्राप्त हो रहा है इसलिये वें बदल-बदल कर अपने खेतों में उपज लेते है।

source

यह भी पढ़े : गेहूं उपार्जन के लिये पांच फरवरी से किसान पंजीयन

 

यह भी पढ़े : केसीसी बनवाने में आ रही है परेशानी तो यहां करें शिकायत

 

शेयर करे